अखियाँ तरसें दर्श को तेरे, कुंजबिहारी कहाँ गये?
बाँके बिहारी, ए गिरिधारी ,मेरी बारी कहाँ गये?
द्वारका गलियाँ,तुझ बिन सूनी, श्याम न्यारे कहाँ गये?
बाँके बिहारी, ए गिरिधारी ,मेरी बारी कहाँ गये?
गोकुल की गैया,बलराम पुकारे, नंद दुलारे कहाँ गये?
बाँके बिहारी, ए गिरिधारी ,मेरी बारी कहाँ गये?
वृंधावन पूछे, राधा पुकारे,ए मोहन प्यारे कहाँ गये?
बाँके बिहारी, ए गिरिधारी ,मेरी बारी कहाँ गये?
अर्जुन व्याकुल सारथी के बिन,पार्थ के प्यारे कहाँ गये?
बाँके बिहारी, ए गिरिधारी ,मेरी बारी कहाँ गये?
कलयुग आया,अनर्थ है लाया,सबके सहारे कहाँ गये?
बाँके बिहारी, ए गिरिधारी ,मेरी बारी कहाँ गये ??
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट के लिंक की चर्चा कल शनिवार (23-03-2013) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ... सादर!
गुरु जी आभार
जवाब देंहटाएंबहुत ही उत्तम पोस्ट,बधाई....
जवाब देंहटाएं